शिप्रा (राजेश बराना)। आज के इस डिजिटल दौर में सूचना और प्रौद्योगिकी के अंतर को समाज में पाटने के लिए साक्षरता जरूरी है। यह विकसित भारत की परिकल्पना का सबसे मजबूत आधार है।
उक्त विचार जिला पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति ने अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र द्वारा यहां स्थित निजी स्कूल में नवसाक्षरों तथा अक्षर साथियों के सम्मान हेतु आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।
समारोह में बतौर अतिथि बैंक नोट प्रेस के प्रबंधक सुनीलजी, डीपीसी प्रदीप जैन, स्कूल के प्राचार्य इंद्रनील बनर्जी और रोटरी क्लब के अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सक्सेना, जिला समन्वयक शैलेष पाटीदार, ब्लाॅक समन्वयक गिरधर द्विवेदी, सुनील पटेल, दशरथ पटेल, सुभाष मालवीय, आशीष परिहार, वारिस अली आदि के द्वारा पुष्पमाला पहनाकर किया गया।
इस अवसर पर पूर्ण साक्षर ग्राम के सरपंच, नोडल तथा अक्षर साथी का ट्राॅफी देकर सम्मान किया गया। जिले में संचालित उत्कृष्ट सामाजिक चेतना केंद्र के अक्षर साथियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। जिले में स्कूली शिक्षा में नवाचार के साथ उत्कृष्ट अध्यापन कराने वाले शिक्षक साथियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम संचालन बीआरसी किशोर वर्मा ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ. राजेंद्र सक्सेना ने किया।
Leave a Reply