शरीर पर मिले चोट के निशान, पुलिस जांच में जुटी
सोनकच्छ (सौरभ पुरोहित)। सोनकच्छ थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदौर-भोपाल हाईवे पर स्थित ग्राम अगेरा के तालाब में एक युवक की लाश मिली। लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक के शरीर पर चोट के निशान होने से प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का नजर आ रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर सोनकच्छ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब के अंदर से निकाला गया।
पुलिस के अनुसार ग्राम अगेरा के तालाब के पास मवेशी चराने गए कृषक अनार सिंह को तालाब में शव तैरता हुआ नजर आया। उसने इसकी सूचना सोनकच्छ पुलिस को दी। सूचना पर सोन कच्छ एसडीओपी दीपा मांडवे व थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल अगेरा के तालाब पर पहुंचे। पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया।मृतक की जेब से मिले दस्तावेज से उसकी पहचान 23 वर्षीय बृजेश पिता धनीराम चौरसिया हाल मुकाम रघुवंशी कॉलोनी इंदौर के रूप में हुई। वह मूल रूप से तेंदूखेड़ा के ग्राम पिपरवानी पान नरसिंहगढ़ का रहने वाला था। वह इंदौर में एक फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता था, ऐसा दस्तावेजों से प्रतीत होता है।
थाना प्रभारी श्री शर्मा ने बताया कि युवक की हत्या हुई है। इस शंका को ध्यान में रखते हुए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया और बारिकी से जांच की गई है, क्योंकि मृतक युवक के शरीर पर कई चोट के निशान भी पाए गए हैं।
मृतक के परिजनों को सोनकच्छ पुलिस ने घटना की सूचना दे दी गई, जो रात तक सोनकच्छ पहुंचे। मृतक सोनकच्छ क्षेत्र में कैसे पहुंचा है यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
Leave a Reply