कलेक्टर ने श्री खजराना गणेश मंदिर में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का किया शुभारंभ

Posted by

khajrana ganesh mandir

10 दिन तक श्री गणेश लीला का मंचन होगा, धार्मिक नृत्य व नाटक की प्रतियोगिता भी होगी

इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह ने सपत्नीक आज खजराना श्री गणेश मंदिर में पूजन अर्चन कर 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण भी किया।

इस मौके पर संभागायुक्त दीपक सिंह ने भी अपनी धर्मपत्नी के साथ खजराना श्री गणेश मंदिर में पूजन अर्चन किया। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता और नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष अनुसार 7 सितंबर से 17 सितंबर तक गणेश उत्सव पूरे उत्सवी माहौल में मनाया जायेगा। मथुरा (वृन्दावन) की आदर्श बाल कृष्णा रामलीला मंडली द्वारा 10 दिवस तक श्री गणेश लीला का मंचन प्रवचन हॉल में किया जायेगा। गणेश उत्सव के तहत पूरे दस दिन तक भगवान श्री गणेश को विभिन्न प्रकार के लड्डूओं का भोग लगाया जायेगा। प्रतिदिन प्रात: 8:30 बजे एवं रात 8 बजे आरती का आयोजन होगा। 9 सितंबर को अन्नक्षेत्र के आजीवन सदस्यों एवं दानदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित होगा। 14 सितम्बर को अन्तर विद्यालय के धार्मिक नृत्य एवं नाटक की प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर श्री गणपति मंदिर प्रबंध समिति द्वारा चल समारोह हेतु निर्मित झांकी व खजराना श्री गणेश भगवान के शहर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेगी। दर्शन हेतु प्रवेश मार्ग सिद्धि विनायक गणेशपुरी होते हुए मंदिर परिसर में प्रवेश तथा दर्शन पश्चात कालका माता मंदिर होते हुए रिंग रोड पर निकासी निर्धारित की गई है। साथ ही रिंग रोड चौराहा से कालका माता मंदिर तथा गणेशपुरी से सिद्धि विनायक रिंग रोड तक निर्धारित रहेगा। उक्त मार्गों में पर्याप्त विद्युत व्यवस्था एवं साज-सज्जा रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *