सोयाबीन का समर्थन मूल्य छह हजार रुपए क्विंटल की मांग करते हुए किसानों ने निकाली जन आक्रोश रैली

Posted by

farmer

ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

सिरोल्या (अमर चौधरी)। सोयाबीन उपज के गिरते दामों को लेकर क्षेत्र के किसानों ने शुक्रवार को दोपहर 12 बजे जन आक्रोश रैली पैदल मार्च के रूप में निकाली। रैली गायत्रीनगर स्थित गायत्री मंदिर परिसर से शुरू होकर ग्राम पंचायत सिरोल्या में पहुंची।

यहां ग्राम पंचायत में किसानों ने मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव के नाम सरपंच मनीषा शेखर चौधरी, सचिव कन्हैयालाल पटेल को ज्ञापन प्रदान किया। रास्तेभर रैली में किसान हाथ में सोयाबीन फसल लेकर चल रहे थे। किसानों ने नारे लगाए अन्नदाता की सुनो पुकार, अबकी बार सोयाबीन हो छह हजार पार। हम अपना हक मांगते, नहीं किसी से भीख मांगते। एक लड़ाई अपने हक के लिए, एक लड़ाई अपनी सोयाबीन के लिए।

किसानों ने ग्राम पंचायत भवन में सरपंच-सचिव को ज्ञापन देते हुए कहा कि लगातार 25 साल से भाजपा को किसान अपना भरपूर प्रेम देकर विजयश्री हासिल करवा रहे हैं। वहीं मध्यप्रदेश को सोया राज्य का दर्जा दिलाने में भी किसानों का अहम योगदान रहा है। सरकार द्वारा अपने वचन पत्र में कहा जाता है कि किसानों की आय दोगुनी होगी, किंतु समय बीतता जा रहा आय तो दोगुनी नहीं हुई। लागत जरूर बढ़ रही है। डीजल 95 रुपए लीटर हो चुका है। कीटनाशक दवाई में भी 7 से 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है। खाद की बोरी का भाव भी दोगुना हो चुका है।

पिछले 10 सालों में सोयाबीन फसल 4 हजार रुपए क्विंटल में ही बिक रही है। फसल का 10 सालों में भाव तो नहीं बढ़ा, किंतु लागत दिनों-दिन बढ़ने से किसान आर्थिक रूप से कमजोर हो रहा है। किसानों ने मुख्यमंत्री डाॅं. मोहन यादव के नाम ज्ञापन में मध्यप्रदेश सरकार से फसल का भाव 6 हजार रुपये क्विंटल या समर्थन मूल्य पर शीघ्र खरीदने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *