एफएलएन के उत्कृष्ट क्रियान्वन पर शिक्षक तिवारी का हुआ सम्मान

Posted by

Teachers day

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। शिक्षक दिवस के अवसर पर मल्हार स्मृति सभागृह देवास में बीडगांव (बेहरी) के शिक्षक योगेश तिवारी को बागली में एफएलएन के उत्कृष्ट क्रियान्वन हेतु कलेक्टर महोदय देवास, सीईओ जिला पंचायत देवास, जिला शिक्षा अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त प्रशस्ति पत्र, शाल श्रीफल देकर अतिथियों ने सम्मानित किया।

इस उपलब्धि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह बागली, बीआरसी कयूम खां बनारसी, संकुल प्राचार्य वासुदेव जोशी, आशीष सिसोदिया, प्रफुल्ल द्विवेदी, नेहा श्रीवास्तव, जगदीश बोंदर, इंदरसिंह अमडावदिया, संकुल/विकासखंड अंतर्गत सभी शिक्षकों, बेहरी सरपंच हुकुम बछानिया, उप सरपंच पत्रकार लखन दांगी, प्रेस क्लब अध्यक्ष हीरालाल गोस्वामी, हिंदू संगठन के केदार पाटीदार, पूर्व सरपंच रामचंद्र दांगी ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *