इंदौर से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों का देवास में स्टॉपेज करें

Posted by

Dewas railway station
Dewas railway station

देवास व आसपास के हजारों यात्री रेल सुविधा से हो रहे वंचित

नगर जनहित सुरक्षा समिति ने यात्रियों के हित में उठाई आवाज

देवास। देवास जिले सहित आस-पास के हजारों यात्रियों को भोपाल, इटारसी, कानपुर, लखनऊ, नागपुर, छतरपुर सहित अन्य शहरों में आनाजाना रहता है। देवास औद्योगिक जिला के अंतर्गत आता है। इसके बावजूद यहां के यात्री वंदे भारत एवं इंदौर-प्रयागराज जैसी रेल सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। इन प्रमुख ट्रेनों के अतिरिक्त भी कई ट्रेनें है, जिनका देवास शहर में स्टापेज नहीं है और कई ट्रेन व्हाया फतेहाबाद होकर उज्जैन जा रही है। इससे देवास व आसपास के हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

देवास रेलवे स्टेशन से यात्री ट्रेनों की आवाजाही बढ़ाने सहित प्रमुख ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की है। इससे पूर्व भी नगर जनहित सुरक्षा समिति ने संबंधित विभागों के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को मांग पत्र सौंपे हैं।

समिति के अनिलसिंह बैस ने बताया कि वंदे भारत एवं इंदौर-प्रयागराज ट्रेनों का देवास जक्शन पर स्टापेज सप्ताह में 1-2 दिन होना चाहिए, जबकि केन्द्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत देवास रेल्वे स्टेशन पर नवीनीकरण का कार्य चल रहा है। लंबी दूरी की गाड़ियों का यहां पर न आना आश्चर्यजनक माना जा रहा है।

श्री बैस ने बताया कि भविष्य में इंदौर से अयोध्या धाम के लिए सीधी ट्रेन चलाई जाना प्रस्तावित है, इस ट्रेन का भी देवास में स्टॉपेज दिया जाना चाहिए ताकि यात्रियों को आनेजाने में आसानी हो सके। उन्होंने बताया कि इंदौर से पटना एक्सप्रेस है, उसमें यात्रियों को खड़े रहने तक की भी जगह नहीं मिल पाती है। साथ ही इंदौर-मक्सी पैसेंजर गाड़ी को वर्ष 2019 में कोरोना कॉल से बंद कर दिया गया है, उसे भी पुनः चालू किया जाना चाहिए।

समिति के विनोदसिंह गौड़, सुभाष वर्मा, अनूप दुबे, सुरेश रायकवार, विजयसिंह तंवर, सुनीलसिंह ठाकुर, उमेश राय आदि सदस्यों ने मांग करते हुए कहा कि जनहित में इंदौर से अयोध्या तक के लिए सीधी रेल सेवा प्रारंभ करने के साथ इंदौर-मक्सी ट्रेन को फिर से चालू किया जाए। इसके अलावा अन्य ट्रेनों को देवास से होकर चलाया जाए। ऐसा होने से देवास व आसपास के हजारों यात्रियों के समय व धन की बचत होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *