मेंढकी चक सरस्वती शिशु मंदिर में मिट्टी के गणेशजी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन
देवास। ग्राम भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर मेंढकी चक विद्यालय में बाल भारती व शिशु भारती की बहनों के द्वारा मिट्टी के गणेशजी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमें बहनों ने गणेशजी की 251 मूर्ति का निर्माण किया गया। बहनों द्वारा बनाए जा रहे मिट्टी के गणेशजी को गांव में सनातन धर्म से जुड़े धर्म-प्रेमियों को घर-घर जाकर ढोल-धमाके के साथ निशुल्क भेंट किया जाएगा। इस कार्य में समस्त स्टाफ और भैया बहनों का अनुकरणीय योगदान है।
स्कूल प्रधानाचार्य सुनीता घुले दीदी ने बताया कि यह कार्य स्वेच्छा से बहनों द्वारा किया जा रहा है ताकि बच्चों में धर्म के प्रति और अधिक जागृति पैदा हो सकें व बच्चे संस्कारवान बने। ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों में कला के प्रति एक जिज्ञासा पैदा होती है। ऐसे छोटे-छोटे आयोजन, मंच ही बच्चों को कला के क्षेत्र में पारंगत करने का एक अच्छा माध्यम भी हो सकते हैं।
Leave a Reply