सर्वोत्तम कृषक समूह एवं सर्वोत्तम कृषक पुरस्‍कार के लिए आवेदन 15 सितंबर तक करें

Posted by

  • विकासखंड स्तर पर 10 हजार, जिला स्तर पर 25 हजार रुपए, राज्य स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार में 50 हजार रुपए का पुरस्कार

देवास। सर्वोत्तम कृषक समूह एवं सर्वोत्तम कृषक (राज्य, जिला एवं विकासखंड के लिए) 15 सितंबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह, कृषक पुरस्कार एवं विकासखंड स्तरीय कृषक पुरस्कार के लिए जिले के कृषक आवेदन विकासखंड के ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर/असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर (आत्मा) एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं। बंद लिफाफे में आवेदन विकासखंड के ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर/असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर (आत्मा) को 15 सितंबर के पूर्व जमा करें।

परियोजना संचालक आत्मा नीलमसिंह चौहान ने बताया कि विकासखंड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार में प्रत्येक विकासखंड से पांच कृषकों को 10-10 हजार रुपए, जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए जिले से 10 कृषक को 25-25 हजार रुपए, राज्य स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार में 50 हजार रुपए तथा जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार जिले से पांच कृषक समूह को 20-20 हजार रुपए पुरस्‍कार में दिए जाएंगे। जिले के कृषकगण अधिक जानकारी के लिए विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास टेक्नोलॉजी मैनेजर (आत्मा)/ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *