शासकीय मावि महाकाल कॉलोनी को मिली फर्नीचर की सौगात

Posted by

dewas news

देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी को फर्नीचर प्रदान किए गए। प्रधान अध्यापक महेश सोनी ने बताया कि टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी द्वारा विद्यालय को 18 सेट फर्नीचर प्रदान किए गए।

dewas news dewas news

कार्यक्रम के अतिथि जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेंद्र सक्सेना, आदिवासी कल्याण विभाग की डिप्टी डायरेक्टर सपना चौहान, सीईओ किरण मैडम, अनीता चौहान, रामानंद पांडे, अंकित चौकसे, अजय सेन, जावेद खान, मंगल रेकवाल, रोटरी सहायक मंडल अध्यक्ष सुधीर पंडित, नूतन संकुल प्राचार्य अशोक साहू, बीआरसी किशोर वर्मा, जनशिक्षक आतिश कनासिया थे।

श्री सक्सेना ने कहा कि कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले के सभी स्कूलों को सीएसआर के अंतर्गत फर्नीचर उपलब्ध कराए गए हैं। इससे सभी बच्चों को लाभ मिलेगा। अनीता चौहान ने कहा कि बच्चों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। सपना चौहान ने कहा कि बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करके देश का सम्मान बढ़ाएंगे। स्टाफ नाजमा खान, प्रियंका गौड़, राजेश चौहान, सूर्यबाला बघेल, शकुंतला मालवीय उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आतिश कनासिया ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *