मां कात्यानी के दरबार में एक दिवसीय खड़ी सप्ताहजी

Posted by

dharm adhyatm

सुखद वर्षा होने से ईश्वर के प्रति आभार प्रकट कर रहे ग्रामीण

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। क्षेत्र सुमें ख-शांति, समृद्धि व सुखद वर्षा से क्षेत्र के किसान परिवार खुश हैं। वे भक्ति भाव व भजन के माध्यम से ईश्वरी शक्ति का गुणगान कर हृदय से आभार प्रकट कर रहे हैं। इसी तारतम्य में मां कात्यानी देवी के प्राचीन मंदिर प्रांगण में 24 घंटे की खड़ी सप्ताहजी का आयोजन पं. अंतिम उपाध्याय ने मंगलवार प्रातः 10 बजे से किया।

इसका समापन बुधवार को विशेष पूजा-हवन एवं महाप्रसाद वितरण के बाद किया जाएगा। बुजुर्गों का मानना है कि ईश्वर जब बगैर मांगे हमें सब कुछ देता है तो हमें भी आभार स्वरूप उस शक्ति को याद करना चाहिए। महिला शक्ति मंडल की पुजारन निर्मला उपाध्याय, ललिता पाटीदार, चंपा पाटीदार, कमलाबाई दांगी, रानी पाटीदार, चंदाबाई पाटीदार, कृष्णबाई पाटीदार, शांताबाई पाटीदार, गंगाबाई पाटीदार, सीमा पाटीदार, देवकीबाई, निर्मलाबाई, लाड़कुंवर बाई, सीताबाई, श्यामूबाई, सुंदरबाई, सुगनबाई, नंदाबाई, सोदराबाई आदि ने बताया कि दिन में पुरुषों ने भजन कीर्तन किए। रात्रि में महिलाओं ने जागरण कर भजन-कीर्तन किए। क्षेत्र में भजन-कीर्तन का दौर चल रहा है। इससे वातावरण पूरी तरह से धर्ममयी हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *