शाही ठाठ बाट से निकले बाबा भंवरनाथ प्रजा का हाल जानने

Posted by

Share

dewas news

गुलाब व मोगरे के फूलों से सजाई पालकी

भौंरासा (मनोज शुक्ला)। भादव मास के अंतर्गत सोमवार को भगवान श्री भंवरनाथ महाराज सुसज्जित पालकी में सवार होकर सवार नगरवासियों का हाल जानने निकले। बाबा भंवरनाथ महाराज की पालकी को गुलाब व मोगरे के फूलों से सजाया गया। लोधी समाज के युवाओं द्वारा पालकी को उठाया गया।

बाबा भंवरनाथजी महाराज की शाही सवारी के आगे डीजे, बैंड, आदिवासी नृत्य करते हुए बंधुओं की टोली, बग्घी पर सवार शंकर-पार्वती, शेषनाग पर बैठे भोलेनाथ, भूतों की टोली आकर्षण का केंद्र रहे। लोगों ने नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन भी किया। एसबीआई बैंक के समीप युवाओं द्वारा भांग का वितरण किया गया। सवारी लोधी समाज के तत्वाधान में निकाली गई।

सवारी भंवरनाथ मंदिर प्रांगण से शाम 5 बजे प्रारंभ हुई जो टंकी चौराहा, माली मोहल्ला से होते हुए सरस्वती शिशु विद्या मंदिर होते हुए एमजी रोड, छोटा हनुमान चौक, टंकी चौराहा होते हुए वापस बाबा भंवरनाथ मंदिर प्रांगण पहुंची। यहां पर बाबा की आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *