बच्चों को पढ़ाने के सरल और रोचक तरीके सीख रहे शिक्षक

Posted by

Dewas news

विकासखंड स्तरीय ट्रेनिंग में गतिविधि आधारित अध्यापन पर जोर

देवास। विद्यार्थियाें को पढ़ाने के रोचक एवं सरल तरीके शिक्षक ट्रेनिंग में सीख रहे हैं। विद्यार्थियों को कैसे पढ़ाए इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने चार चरण में शिक्षकों प्रशिक्षित करने के लिए समय सारणी निर्धारित की है।‍ देवास के सभी छह ब्लॉक में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसकी शुरुआत कन्नौद व बागली ब्लॉक से की जा चुकी है। पहले चरण में दोनों ब्लॉकों के 600 से अधिक शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

उल्लेखनीय है कि समय के साथ राज्य शिक्षा केंद्र बच्चों को पढ़ाने के सरल एवं रोचक तरीके विकसित कर रहा है। एफएलएन पद्धति से बच्चों को प्रैक्टिकल करते हुए पढ़ाया जा रहा है। इसके बेहतर परिणाम भी मिल रहे हैं। बच्चों में रटने के बजाय विषय के प्रति समझ विकसित हो रही है। पिछले दिनों जिले के 50 शिक्षकों ने भोपाल में ट्रेनिंग ली है। ये मास्टर ट्रेनर अब जिले के शिक्षकों को प्रशिक्षित कर रहे हैं।

सहभागिता पर जोर- 

भोपाल से ही मॉड्यूल आया है। इसमें गतिविधि आधारित पद्धति से बच्चों को पढ़ाने के तरीके बताए गए हैं। इसमें सहभागिता पर जोर दिया गया है। पहले चरण में 27 अगस्त से 1 सितंबर तक कन्नौद व बागली ब्लॉक के कक्षा 4 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई।

Dewas news

एपीसी विकास महाजन ने बताया यह एक प्रकार से इंवॉल्व लर्नर कार्यक्रम है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में शिक्षकों को पढ़ाने के नए-नए तरीके बताए जा रहे हैं। आने वाले समय में निश्चित रूप से इसका लाभ बच्चों को मिलेगा।

डीपीसी प्रदीप जैन ने बताया ट्रेनिंग के पहले दिन संबंधित शिक्षकों का प्री टेस्ट लिया जाता है और अंतिम दिन भी टेस्ट लिया जाता है। इसके माध्यम से यह जानकारी मिलती है, कि शिक्षक ने ट्रेनिंग कार्यक्रम में कितना सीखा है। ट्रेनिंग का दूसरा चरण 2 सितंबर से प्रारंभ हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *