– एक वर्ष के मिलेंगे 6 हजार रुपए
देवास। भारतीय डाक विभाग फिलेटली की पहुंच को बढ़ाने के लिए दीनदयाल स्पर्श योजना वर्ष 2024-25 के अंतर्गत कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। इसके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
डाकघर सहायक अधीक्षक गोपाल चौधरी ने बताया, कि कक्षा 6 से कक्षा 9 तक प्रत्येक कक्षा में परिमंडल स्तर पर दो चरणों में चयनित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। छात्रवृति की राशि 6 हजार रुपए एक वर्ष के लिए होगी। योजना में भाग लेने के लिए देवास मुख्य डाकघर या अधीक्षक डाकघर इंदौर नगरेत्तर संभाग इंदौर के कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड, स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र 20 सितंबर तक भेज सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट http://www.indiapost.gov.in से अथवा कार्यालय अधीक्षक डाकघर देवास से प्राप्त की जा सकती है। उक्त योजना को हर विद्यार्थी तक पहुंचाने के उद्देश्य से सहायक अधीक्षक श्री चौधरी माध्यमिक चिमनाबाई विद्यालय पहुंचे जहां प्राचार्य अंजना तिवारी के सहयोग से विद्यार्थियों को उक्त योजना की विस्तृत जानकारी दी।
Leave a Reply