सेवानिवृत्ति पर शिक्षक यादव व व्यास को बच्चों ने सजल नेत्रों से दी विदाई

Posted by

nemavar news
नेमावर (संतोष शर्मा)। संकुल नेमावर के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय जामनेर से बालकृष्ण व्यास तथा सवासड़ा से शिक्षक प्रतापसिंह यादव सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। दोनों सेवानिवृत्त शिक्षकों को ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों, शिक्षक साथियों एवं स्कूल के बच्चों ने सजल नेत्रों से विदाई दी।

nemavar news
ग्राम जामनेर में आयोजित विदाई समारोह में संकुल प्रभारी राजेंद्र हथेल, जनपद उपाध्यक्ष मनीष पटेल, पूर्व सरपंच प्रहलाद पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश मंडलोई, बुराडा प्राचार्य मनोहर तिवारी, नेमावर नगर परिषद अध्यक्ष कृष्ण गोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजपाल तोमर सहित ग्राम के वरिष्ठजन उपस्थित थे। वरिष्ठजानों ने सेवानिवृत शिक्षक व्यास को सम्मान पत्र के साथ साफा-श्रीफल से सम्मानित किया।

nemavar news

इसी प्रकार ग्राम सवासड़ा में सेवानिवृत्त शिक्षक प्रतापसिंह यादव के विदाई कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष मनीष पटेल की अध्यक्षता में संकुल प्रभारी राजेंद्र हथेल, आरएन यादव खातेगांव, भाजपा नेता बलराम थोरी, पं. संतोष शर्मा तथा शिक्षक साथियों की उपस्थिति में सम्मान पत्र के साथ साफा-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। ग्रामीणों ने उनकी शिक्षा के क्षेत्र में दी गई सेवाओं की सराहना की। जामनेर में पदस्थ शिक्षक व्यास ने अपने जीवन की सेवा काल के 36 वर्ष एक ही ग्राम में व्यतीत कर दो पीढ़ियों को ज्ञानानार्जन कराकर एक योग्य बच्चों की पीढ़ी तैयार की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *