प्राथमिक स्कूल में ही मजबूत होती है बच्चों की नींव- शिक्षक नागर

Posted by

 

Education news

सेवानिवृत्ति पर शिक्षक केसरसिंह नागर को जुलूस निकालकर विदाई दी

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)ग्राम कूपगांव में प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक केसरसिंह नागर 37 वर्ष की सेवा के पश्चात सेवानिवृत्त हुए। उनके सेवानिवृत्त होने पर ग्रामीणों ने ढोल-धमाके के साथ जुलूस निकालकर विदाई दी। ग्रामीणों ने उनका शाल-श्रीफल व तिलक लगाकर स्वागत किया।

विदाई समारोह कार्यक्रम में विशेष अतिथि जनपद सदस्य संजना मौर्य, कमल पटेल, भगवती सोलंकी, पूर्व सरपंच सुरेश मौर्य आदि थे। अतिथियों ने शिक्षक नागर के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री नागर का स्कूल के विद्यार्थियों के साथ आत्मीय लगाव रहा है। उनकी पढ़ाने की शैली सरल और सहज है। वे बच्चों को रटने की बजाय विषय को समझाने में विश्वास करते हैं।

plantation

इस अवसर पर श्री नागर ने कहा कि अपनी सेवा के दौरान मैंने यह देखा है कि बच्चों में सीखने की ललक अधिक होती है। अगर उन्हें प्रैक्टिकल के माध्यम से सिखाया जाए तो वे सरलता से विषय को समझते हैं। बच्चों की नींव प्राथमिक स्कूल से ही मजबूत होती है और मैंने यह पूरा प्रयास किया कि बच्चों की नींव मजबूत रहे। श्री नागर ने कहा कि मेरी शासकीय सेवा से सेवानिवृत्ति जरूर हो रही है, लेकिन मैं बच्चों को शिक्षा देने में सदैव तत्पर रहूंगा।

इस दौरान स्कूल परिसर में उन्होंने पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम के बाद समस्त युवाओं ने स्कूल से शिक्षक केसरसिंह को उनके निवास स्थान सूरज नगर बागली तक रैली निकालकर विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र बघेल ने किया और आभार गेंदालाल मालवीय ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *