क्षेत्र के कई किसानों के लिए वरदान है कूप तालाब
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। क्षेत्र की एकमात्र लघु सिंचाई परियोजना कूप तालाब अपनी भरण क्षमता के अनुरूप पर्याप्त वर्षा के चलते लबालब भर गया है। इस तालाब से गेहूं, चना, लहसुन व प्याज में 800 से अधिक किसानों की 1500 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई होती है।
3 ग्राम पंचायत चारबर्डी, सेवनिया, बेहरी व बागली के किसान सीधे नहर से लाभान्वित हो रहे हैं। क्षेत्र के किसान मुन्नालाल पहलवान, नरेंद्र सोरठ, बालाराम दांगी, रतनलाल बागवान, धीरज कोहली, हरि नारायण पाटीदार, सागर पाटीदार आदि का कहना है, कि इस तालाब में नर्मदा का पानी अगर मिल जाए तो सिंचाई के लिए परेशानी पूरी तरह से दूर हो जाएगी।
समिति के पूर्व अध्यक्ष जेपी पहलवान ने बताया, कि विगत वर्ष गेहूं फसल में पर्याप्त सिंचाई होने से बंपर उत्पादन किसानों को हुआ। किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। क्षेत्र में यदि बड़ा तालाब बन जाए तो बहुत फायदा होगा। यहां किसानों की भूमि बहुत उपजाऊ एवं उत्पादन वाली है। अन्य स्थानों की तुलना में यहां कृषि उत्पादन बहुत अधिक मात्रा में होता है।
Leave a Reply