– गश्त कर रहे बिजली कर्मचारियों की सतर्कता से तार छोड़कर भागे बदमाश
आगर। बिजली विभाग के कर्मचारियों की सतर्कता से बिजली तार की बड़ी चोरी का प्रयास विफल हो गया। कर्मचारियों की रात्रि गश्त होने से बदमाश लाखों रुपए के बिजली तार चुरा न सके और तार को छोड़कर भाग गए।
उल्लेखनीय है, कि मप्र में कृषि क्षेत्र के लिए प्रतिदिन 10 घंटे बिजली वितरण व्यवस्था है, शेष समय कृषि फीडर पर आपूर्ति बंद रखी जाती है। आगर जिले में रात में कृषि फीडर पर आपूर्ति बंद रखी जाने के दौरान तार चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए बिजली वितरण कंपनी के कर्मचारी रात में गश्त करते हैं।
बीती रात आगर जिले के जयसिंहपुरा बिजली वितरण केंद्र के तहत गंगापुर से पिपलिया के बीच बदमाश करीब तीन लाख रुपए कीमत का तार काटने के बाद उसे चुराकर भागने की फिराक में थे। तभी गश्त करने वाले बिजली कर्मचारी पहुंचे।
बिजली कंपनी के कर्मचारियों को देखकर चोर तार छोड़कर भाग निकले। अंधेरा होने के कारण चोरों को पकड़ा नहीं जा सका। बिजली कर्मचारियों की गश्त के कारण तीन लाख रुपए का नया तार चोरी होने से बच गया।
Leave a Reply