स्प्रिकंलर से सिंचाई कर लहसुन फसल से कमाया 10 लाख रुपए का मुनाफा

Posted by

Share

Neemuch news
किसान रघुवीर ने खेती को बनाया लाभ का धंधा

नीमच। मुख्‍यालय के समीपस्‍थ ग्राम आमलीखेड़ा के किसान रघुवीर पिता प्‍यारसिंह ने स्प्रिंकलर से सिंचाई कर एक हेक्‍टेयर में लहसुन के उत्‍पादन से 10 लाख रुपए का मुनाफा कमाकर खेती को लाभ का धन्‍धा बना दिया है। रघुवीर को स्प्रिंकर, सिंचाई से पानी की बचत भी हुई है।

नीमच जिले के ग्राम आमलीखेड़ा के किसान रघुवीर हमेशा से पारम्‍परिक जैसे गेहूं, चना आदि फसलों की खेती करते थे, जो घाटे का सौदा साबित हो रही थी। अब उनका खेती को लाभ का धंधा बनाने का प्रयास सफल रहा है।

किसान रघुवीर ने उन्‍नत तरीके अपनाकर खेती को लाभ का सौदा बनाने की ठानी और वर्ष 2022-23 में उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से सर्म्‍पक कर, उन्होंने उद्यानिकी विभाग की पर ड्रोप मोर क्रॉप योजनान्‍तर्गत मिनी स्प्रिंकलर के लिए आवेदन किया और 51 हजार रुपये का अनुदान प्राप्‍त कर एक हेक्‍टेयर में स्प्रिंकलर संयंत्र स्‍थापित किया।

स्‍प्रींकलर का एक हेक्‍टेयर भूमि में लहसुन फसल के लिए उपयोग कर पानी की बचत एवं सिंचाई में लगने वाले मजदूर तथा लहसुन फसल में कीट की भी रोकथाम हुई। लहसुन अच्‍छी क्‍वालिटी एवं बड़े आकार की होकर अधिक मात्रा में उत्‍पादित हुई। एक हेक्‍टेयर में लहसुन फसल के लिए 3 लाख की लागत आई।

उत्‍पादित लगभग 130 क्विंटल लहसुन नीमच मण्‍डी में 10 से 15 हजार रुपये क्विंटल के भाव से विक्रय कर कुल आमदनी 13 लाख रुपये प्राप्‍त हुई। लागत निकालकर शुद्ध मुनाफा 10 लाख रुपये का हुआ।

किसान रघुवीरसिंह अन्‍य कृषकों को भी उन्‍नत तरीके से खेती करने एवं ड्रिप स्प्रिंकलर संयंत्र स्‍थापित करने हेतु प्रोत्‍साहित कर रहे हैं। किसान रघुवीर सिंह ने स्‍प्रींकलर सिंचाई पद्धति से सिंचाई कर कम लागत में अधिक उत्‍पादन प्राप्‍त किया और खेती को लाभ का धंधा बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *