खंडवा। भारतीय रिजर्व बैंक के जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरुकता कार्यक्रम में इंदौर की प्रिय सखी महिला संघ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
महिला संघ संभागभर में आम लोगों के बैंक विशेषज्ञों की मौजूदगी में बैंकिंग व्यव्हार, बचत एवं ऋण खातों का कुशलतापूर्वक संचालन, धोखाधड़ी से बचने के उपाय, रोजगार मूलक योजनाएं, बीमा एवं ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान कर रहा है।
इसी क्रम में खंडवा में कार्यशाला का आयोजन जिला प्रबंधक श्रीमती जयश्री, लायंस क्लब प्रमुख अणिमा उबेजा, वसीम कुरैशी, धनश्याम वाधवा, विषय विशेषज्ञ आरके जैन, अनिल जैन की मौजूदगी में हुआ। डिजिटल बैंकिंग के फायदे बताए एवं सावधानी-सतर्कता रखने संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई। प्रियसखी महिला संघ की सीईओ आरती कुशवाह ने आभार माना।
Leave a Reply