– शहर में अब तक 3200 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगे
इंदौर/धार। मप्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा धार शहर में शासन की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। अटल गृह ज्योति योजना से भी शत प्रतिशत पात्र उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया जा रहा है। पिछले बिल माह में 11 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को पहले सौ यूनिट तक बिजली 100 रूपए में प्रदान की गई है।
कंपनी के धार वृत्त अधीक्षण यंत्री डीके गाठे ने बताया कि प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देशानुसार स्मार्ट मीटर से संबंद्ध उपभोक्ताओं के यहां संतुष्टि के लिए चेक मीटर भी लगाए जा रहे है, ताकि उनका भ्रम दूर किया जा सके। धार शहर में अब तक 3200 स्मार्ट मीटर लगे है। स्मार्ट मीटर से संबंद्ध उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
अधीक्षण यंत्री ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने का उद्देश्य समय पर रीडिंग, मानव हस्तक्षेप से मुक्त रीडिंग एवं मोबाइल एप पर स्मार्ट मीटर से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करना है। ये मीटर भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप सभी परीक्षण के उपरांत स्थापित किए जा रहे है।
महू खरगोन पूर्ण स्मार्टमीटरीकृत- बिजली कंपनी के महू एवं खरगोन पूर्णतः स्मार्ट मीटरीकृत शहर है। यहे बिलिंग, रीडिंग संबंधित शिकायतें लगभग खत्म हो गई है। उपभोक्ता संतुष्टि बढ़ी है।
Leave a Reply