शाजापुर। जिला परिवहन अधिकारी ने जिले में पंजीकृत स्कूली वाहनों में से 284 वाहनों की, जिनकी फिटनेस नहीं है, की सूची जारी की है।
परिवहन अधिकारी राकेश भूरिया ने आमजन से अनुरोध किया है, कि सूची में जारी नम्बरों के वाहन यदि सड़क पर संचालित होना पाये जाते हैं तो इसकी सूचना मोबाइल नम्बर 8085572252 एवं 9826088018 पर दे सकते हैं।
फिटनेस विहीन वाहनों के संचालित पाए जाने पर सम्बधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
Leave a Reply