पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में जन्माष्टमी पर्व मनाया
देवास। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार महाविद्यालय में जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि मनीष पारीक, नयन कानूनगो, सदस्य आनंद दुबे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पारीक ने अपने संबोधन में कहा, कि हमें भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है। कठिन समय में भी जीवन में धैर्य बनाए रखने की शिक्षा हमें भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से मिलती है। साथ ही उन्होंने कहा, कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों को भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली उज्जैन में शीघ्र ही भ्रमण कराया जाएगा।
महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं प्रखर वक्ता डॉ. सीमा सोनी द्वारा श्रीकृष्ण के जन्म के विषय में एवं उनके जीवन दर्शन के विषय में विस्तारपूर्वक विद्यार्थियों एवं उपस्थित प्राध्यापकों को जानकारी दी गई। श्रीकृष्ण के जीवन के विभिन्न प्रसंगों को यथार्थ जीवन से जोड़ते हुए उन्होंने बहुत ही सरल तरीके से बताया, कि हम स्वयं श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन को अपने जीवन में चरितार्थ कैसे करें विषय पर व्याख्यान दिया।
डॉ. बीएस जाधव ने श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी विशेष कथा सुनाई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसपीएस राणा के द्वारा भी इस अवसर पर सभी को संबोधित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राध्यापक डॉ. आरके मराठा, डॉ. विद्या माहेश्वरी, डॉ. मनोज मालवीय, डॉ. प्रीति मालवीय, डॉ. आराधना डिकुना, डॉ जरीना लोहावाला, डॉ. ममता झाला एवं एनसीसी और एनएसएस के विद्यार्थी, कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. संजयसिंह बरोनिया सहित समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. संदीप सिंह नागर ने किया एवं आभार प्रदर्शन डॉ. संजय गाडगे द्वारा किया गया।
Leave a Reply