जिले में सबसे अधिक खातेगांव में 37 इंच बारिश
देवास। जिले में इस मानसून सत्र में अब तक 812.78 मिमी अर्थात 31.99 इंच बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है।
इस बार मानसून की मेहरबानी से उम्मीद औसत को पार करने की है। जिले की औसत बारिश 1067.8 है। जिले में सितंबर माह में भी अच्छी बारिश होती है। अगर सितंबर में बारिश का क्रम जारी रहा तो औसत बारिश को जिला अवश्य ही पार कर लेगा।
जिले में पिछले 24 घण्टे में 6 मिमी बारिश हुई, जो औसत रूप से 0.67 मिमी है। पिछले 24 घण्टे में देवास में 1 मिमी, टोंकखुर्द में 1, हाटपीपल्या में 4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। पिछले साल इस समय तक 648.82 मिमी अर्थात 25.54 इंच बारिश हुई थी।
इस मानसून सत्र में देवास में अब तक 31.81 इंच, टोंकखुर्द में 27.83 इंच, सोनकच्छ में 24.76 इंच, हाटपीपल्या में 33.11 इंच में, बागली में 30.35 इंच, उदयनगर में 32.24 इंच, कन्नौद में 36.69 इंच, सतवास में 33.48 एवं खातेगांव में 37.59 इंच बारिश हो चुकी है।
इंटरनेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार वातावरण में 76 प्रतिशत आद्रता है। हवा की गति 18 किमी प्रति घण्टे है। अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहेगा।
Leave a Reply