प्रदेश के 3 शिक्षकों को मिला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

Posted by

Teachers day
नई दिल्ली में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर होगा समारोह

भोपाल। प्रदेश के 3 शिक्षकों को वर्ष 2024 का राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड मिला है। यह घोषणा केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा की गई है।

मध्यप्रदेश के जिन 3 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है, उनमें माधव प्रसाद पटेल शिक्षक शासकीय मिडिल स्कूल लिधौरा जिला दमोह और सुनीता गोधा शासकीय हाईस्कूल खजुरिया सारंग जिला मंदसौर हैं। इसके अतिरिक्त डिण्डोरी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय धामनगांव की शिक्षिका सुनीता गुप्ता को भी राष्ट्रीय स्तर का शिक्षक सम्मान मिला है।

राष्ट्रीय स्तर का शिक्षक सम्मान समारोह नई दिल्ली में 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर होगा। चयनित हुए शिक्षकों को रजत पदक, प्रशस्ति-पत्र और 50 हजार रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जायेगी।

शिक्षा मंत्री ने दी बधाई-
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों की मेहनत का हमेशा सम्मान किया जाता है। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि इन शिक्षकों के कार्यों से अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *