बेहरी ग्राम पंचायत में 75 प्रतिशत केवाईसी का कार्य पूर्ण
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। ग्राम पंचायत में किसानों की भूमि को समग्र व आधार से लिंक करने का कार्य किया जा रहा। कार्य की प्रगति जानने के लिए बागली के अनुविभागीय अधिकारी आनंद मालवीया ने मंगलवार को दौरा किया।
उन्होंने ग्राम पंचायत बेहरी में ग्रामीणों से चर्चा की। शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने किसानों से कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी किसान अपनी भूमि को समग्र आईडी, आधार से लिंक कर लें और परेशानी से बचे। अभी मुफ्त में पंचायत में केवाईसी की जा रही है।
उन्होंने ग्राम पंचायत में केवाईसी की प्रगति की जांच भी की। कार्य संतोषप्रद मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की। उनके साथ जनपद सीईओ राजू मेडा, तहसीलदार नीरज प्रजापति भी उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत में केवाईसी का 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। कुछ किसानों के थम्ब मैच नहीं होने से परेशानी आ रही है।
Leave a Reply