मालवा-निमाड़ में 9.70 फीसदी ज्यादा बिजली आपूर्ति

Posted by

Share

Smart meter

– जारी वित्तीय वर्ष में 1169 करोड़ यूनिट  वितरित

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान अब तक 1169 करोड़ यूनिट बिजली आपूर्ति की है। यह गत वर्ष समान अवधि की तुलना में 9.70 प्रतिशत ज्यादा है।

मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्र में गत वर्ष 1 अप्रैल से 25 अगस्त तक 1065 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई थी, इस वर्ष 1169 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हो चुका है। जारी वर्ष में इंदौर शहर के साथ ही उज्जैन, देवास, रतलाम शहर में बिजली की रिकार्ड तोड़ मांग रही, इसी के मद्देनजर प्रभावी आपूर्ति हुई।

इंदौर जिले में 260 करोड़ यूनिट, धार जिले में 200 करोड़ यूनिट, खरगोन जिले मे 107 करोड़ यूनिट आपूर्ति हुई। इसी तरह उज्जैन जिले में 109 करोड़ यूनिट, देवास जिले में 97 करोड़ यूनिट, रतलाम जिले में 66 करोड़ यूनिट बिजली इस वर्ष अब तक वितरित हुई है। कंपनी क्षेत्र के अन्य जिलों में 24 करोड़ यूनिट से 60 करोड़ यूनिट बिजली वितरण हुआ।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि सभी 15 जिलों में आपूर्ति की दैनिक समीक्षा की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *