सीएम राइज स्कूल में बच्चों ने फोड़ी मटकी, भजनों पर किया मनमोहक नृत्य

Posted by

Share

Janmashtami

नेमावर (संतोष शर्मा)। सीएम राइज स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पर्व अत्यंत धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसी के साथ विद्यालय में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

साथ ही नगर के प्रबुद्धजनों का व्याख्यान कार्यक्रम भी रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड शिक्षक जगदीश भदोरिया, प्रमोद भिसे, अशोक व्यास और गणमान्य नागरिक रामदीन तंवर थे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और भगवान श्रीकृष्ण के छायाचित्र के सम्मुख धूप प्रज्वलन किया गया। इसके बाद संस्था प्राचार्य राजेंद्र हथेल के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। रिटायर्ड शिक्षक जगदीश भदोरिया ने इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला।

Cm rise school nemavar

कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक उमेशकुमार विश्नोई, पूनम भार्गव, रक्षा हथेल, ललिता त्रिवेदी, संगीता मालाकार, योगेश दुबे, गुलाबसिंह तंवर, गिरिजा कुल्हारे सहित सम्पूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा।

कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक सुरेश नागले ने किया तथा आभार संस्कृत शाला के प्रभारी हरिओम व्यास ने माना। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं ने भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित भजनों पर जमकर नृत्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *