Vidisha news तहसीलदार ने स्वयं का एवं 17 पटवारियों का वेतन रोकने का आदेश जारी किया

Posted by

Share

Vidisha news
विदिशा। विदिशा शहरी तहसीलदार डाॅ. अमित सिंह ने राजस्व महा अभियान 2.0 के क्रियान्वयन में विदिशा शहरी तहसील पिछड़ने के फलस्वरूप उन्होंने स्वयं एवं तहसील क्षेत्र के 17 पटवारियों का अगस्त माह का वेतन आहरण नहीं करने का आदेश जारी कर दिया है।

तहसीलदार डाॅ. अमित सिंह ने बताया कि जिले में जारी राजस्व महा अभियान 2.0 गतिशील है जिसके अंतर्गत नक्शा तरमीम एवं ईकेवायसी संबंधी कार्य 31 अगस्त तक शत प्रतिशत किए जाने है किन्तु वर्तमान में राजस्व अभियान के उल्लेखित बिन्दुओं में विदिशा शहरी तहसील की प्रगति आशाजनक नहीं पाए जाने पर उक्त आदेश जारी किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में नक्शा तरमीम एवं ईकेवायसी कार्यो में 12वीं रैंक है। रैंक सुधार हेतु उल्लेखित कार्यो का नियत अवधि में शत प्रतिशत कराया जाना है। लक्षित पूर्ति में और कोताही बरतने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *