हाटपीपल्या (नरेंद्र ठाकुर)। ग्राम पंचायत मानकुंड में कृषि विभाग एवं इफको कंपनी द्वारा कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कृषि विभाग बागली से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रमेश विश्वकर्मा, कृषि विस्तार अधिकारी पलक दुबे, इफको कंपनी से राजेश पाटीदार उपस्थित रहे। श्री पाटीदार ने नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, बायो डिकंपोजर एवं बायो फर्टिलाइजर के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी।
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रमेश विश्वकर्मा ने मिट्टी परीक्षण के आधार पर अनुशंसित मात्रा में ही खाद उर्वरक का उपयोग करने की सलाह किसानों को दी एवं खरीफ व रबी फसलों से जुड़ी कई आधारभूत जानकारी देकर किसानों के प्रश्नों का निराकरण किया।
कृषि विस्तार अधिकारी ने मृदा स्वास्थ्य को संरक्षित करने हेतु खेती में रसायनों के उपयोग पर निर्भरता को सीमित करते हुए कम से कम कुछ क्षेत्र में जैविक खेती अवश्य करने हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया। पिछले 5 वर्षों से जैविक खेती कर रहे किसान महेंद्र सिंह ने भी अपने अनुभव साझा किए।
Leave a Reply