शनिचरी अमावस्या पर मनकामेश्वर मंदिर में हुआ नमक-चमक रुद्राभिषेक

Posted by

Share

बेहरी। बेहरी-बागली मार्ग स्थित मनकामेश्वर हनुमान मंदिर में शनिवार को नमक-चमक रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। अभिषेक पं. नरेंद्र वैष्णव व ओमप्रकाश वैष्णव ने संपन्न कराया। पं. वैष्णव ने बताया कि अभिषेक में गंगा जल व नर्मदा जल का उपयोग किया गया। मनकामेश्वर अभिषेक का लाभ नयापुरा के श्रद्धालु परिवार ने लिया। इस अवसर पर बेहरी, बागली, छतरपुरा, नयापुरा के श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंदिर के पुजारी नरेंद्र वैष्णव ने बताया कि शनिचरी अमावस्या के दिन हनुमानजी एवं शनि देव के पूजन से कुंडली में या राशि पर शनिदेव विराजमान हो तो शांति प्राप्त होती है। वैसे तो हर माह अमावस्या आती है, लेकिन शनिचरी अमावस्या अपना अलग ही महत्व रखती है, इसलिए शनिचरी अमावस्या के दिन तीर्थ नदियां नर्मदा, गंगा, जमुना, सरस्वती में स्नान करने से अनेक पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन पितृदोष की शांति हेतु तर्पण भी किया जाता है। तर्पण करने से ग्रह क्लेश एवं पितृदोष की शांति होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *