जिस स्थान पर परिजन पंचतत्व में विलीन हुए उसी स्थान पर लगाए पौधों को वृक्ष बनाने तक सुरक्षा की ली शपथ ली

Posted by

Plantation

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। ग्राम पंचायत मुख्यालय बेहरी में स्थित सकल समाज मुक्तिधाम स्थल पर गुरुवार को 151 पौधे राजस्थानीय ग्रामीणों ने अपने-अपने परिजनों की याद में लगाए।

छायादार, फलदार व फूलदार पौधे के साथ-साथ पाम के पौधे भी मुक्तिधाम स्थल पर लगाए। यह पौधे समय के साथ-साथ जैसे-जैसे बड़े होंगे मुक्तिधाम में हरियाली और छायादार सुंदरता बढ़ जाएगी। स्थानीय पंचायत के माध्यम से लगाए गए पौधों को वृक्ष बनने तक का संकल्प पौधे लगाने वाले ग्रामीणों ने इसी स्थान पर परिजनों को याद करते हुए लिया।

एक पौधा मां के नाम संकल्प के साथ शुरू हुआ यह अभियान देखते ही देखते बड़े रूप में दिखाई देने लगा। संकल्प से प्रेरित होकर धीरे-धीरे बड़ी संख्या में बेहरीवासियों ने स्थानीय मुक्तिधाम स्थल पर अपने-अपने परिजनों की याद में पौधे लगाने का काम शुरू किया।

राष्ट्रीय हिंदू संगठन से जुड़े केदार पाटीदार व पूर्व सरपंच रामचंद्र दांगी ने बताया कि व्यस्तता के समय में मुक्तिधाम ऐसा स्थल है, जहां पर किसी परिजन या परिचित के अंतिम संस्कार में आने पर दो से ढाई घंटे का समय शांत मन से इस स्थान पर समय व्यतीत किया जाता है। उस वक्त परिजनों की याद में लगाए पौधे की ठंडी छाया और हरियाली मन को सुकून देगी। यह अभियान अब रुकेगा नहीं निरंतर तब तक चलता रहेगा जब तक परिसर में 1000 से अधिक पौधे वृक्ष नहीं बन जाएंगे।

Ek ped maa ke naam

एक पौधा मां के नाम अभियान में सरपंच हुकमसिंह बछानिया, उपसरपंच लखन दांगी, वरिष्ठ पूर्व सरपंच रामचंद्र दांगी, अधिवक्ता गोविंद यादव, राष्ट्रीय हिंदू संगठन सक्रिय सदस्य केदारमल पाटीदार, हीरालाल गोस्वामी, दूध संघ के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र दांगी, भोजराजसिंह दांगी, भागीरथ पटेल, कंचनसिंह दांगी, पूर्व सरपंच सुरेशसिंह पाटीदार, आचार्य बहादुरसिंह अमडावदिया, जुगल पाटीदार, विक्रमसिंह भगत, सुरेश पटेल, हरिनारायण पटेल, श्रीराम पाटीदार, देवकरण पिंडोरिया, बलराम (सेमलिया वाले), किसान संघ के सूरजमल पाटीदार, सागर पाटीदार, पंच सुरेश नेता, देवकरण मालवीय, सचिव रायसिंह सेधव, रोजगार सहायक मनोज यादव, प्रवीण दांगी, पिंटू दांगी, बद्रीलाल पाटीदार, रवि दांगी पप्पू बैरागी, संतोष दांगी, राजेश दांगी, धनसिंह दांगी, श्याम पटेल, कमल चौधरी, जगदीश धनगर, लक्ष्मण सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *