बरगी बांध के गेटों की संख्या बढ़ाने की सूचना

Posted by

Bargi dam
सीहोर।
बरगी बांध की कार्यपालन यंत्री ने जानकारी दी कि बांध के पानी का लेवल 22 अगस्त की शाम 5 बजे तक 422.55 मी है। बांध की क्षमता 3136 एमसीएम है।

बान्ध लगभग 98 प्रतिशत भर चुका है। बान्ध में पानी की आवक 2738 क्यूमेक हो रही है। अभी तक बांध के 9 गेट 1.16 मीटर खुले हैं, जिनसे 1587 क्यूमेक पानी की निकासी की जा रही है।

बान्ध में पानी की आवक के अनुसार जल की निकासी को कभी भी घटाया एवं बढ़ाया जा सकता है। आमजन से घाटों से दूरी बनाए रखने एवं सावधानी बरतने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *