दो बाइक की सामने से टक्कर, पांच लोगों को आई चोट

Posted by

Share

Dewas Accident
-मोड़ पर झाडियां होने से एक-दूसरे को नजर नहीं बाइक
– स्कूल जाते हुए शिक्षक ने दिखाई मानवीयता, घायलों को लेकर पहुंचे स्वास्थ्य केंद्र

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। बारिश के दिनों में मार्गों के किनारे झाड़ियां उग आई है। इन झाड़ियों के कारण मोड़ पर दूर से अन्य वाहन नजर नहीं आते। इसके चलते दुर्घटना भी हो रही है। मंगलवार को बेहरी-धावड़िया मार्ग पर बिड़गाव स्कूल के सामने दो बाइक सामने से टकरा गई। इसमें पांच लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार पंजरिया निवासी 61 वर्षीय मानसिंह पटेल बागली से अपने गांव पंजरिया जा रहे थे। दूसरी ओर से देवगुराडिया निवासी 30 वर्षीय नितिन पिता गंगाराम बावड़ीखेड़ा से इंदौर देवगुराडिया अपने घर जा रहा था। उसके साथ दो छोटे बच्चे व महिला भी थी।

बिड़गांव स्कूल के सामने झाड़ियों के कारण दूर से रास्ता नजर नहीं आया। ऐसे में सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में नितिन, मानसिंह पटेल सहित पांच लोग घायल हो गए। नितिन को पैर में फैक्चर सहित मुंह में गंभीर चोटे आई।

दुर्घटना के वक्त शिक्षक पवन पचोरिया अपनी कार से स्कूल जा रहे थे। वे अपनी कार से घायलों को बागली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। डॉ अमित पुरोहित ने बताया स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल को देवास रेफर किया है। अन्य को मामूली चोट आई है।

गौरतलब है, कि पूर्व में भी अतिक्रमण और झाड़ियों के कारण इस रोड पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *