Dhar news क्षमता से अधिक सवारी का परिवहन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध की कार्रवाई

Posted by

Share

dhar news

धार। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक मनोजकुमार सिंह के निर्देशन में रविवार को परिवहन विभाग व यातायात पुलिस द्वारा ऐसी यात्री बसों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, जिसमें क्षमता से अधिक सवारी को परिवहन कराया जा रहा था।

अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी धार हृदेश यादव के नेतृत्व में संयुक्त टीम के द्वारा बस की छतों पर बैठे यात्रियों को उतरवाया गया। साथ ही सख्ती से चालानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही धार मुख्यालय, सरदारपुर एवं राजगढ़ में की गई। इसमें कुल 49 चालान बनाए गए। चालानी कार्यवाही में कुल 67 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। श्री यादव ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। यदि यात्री बस संचालकों के द्वारा यात्रियों के परिवहन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाएगी तो पुलिस प्रशासन सख्ती से कार्यवाही करेगा। संपूर्ण जिले में कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। कार्यवाही में थाना प्रभारी राजगढ़ संजय रावत, सूबेदार रोहित निकम, एएसआई भगवानसिंह सिसौदिया, प्रधान आरक्षक जितेंद्र करनावत, परिवहन विभाग से मधुकर सिसौदिया, प्रवीण आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *