नर्मदा के पवित्र घाट पर किया श्रावणी उपाकर्म, नवीन यज्ञोपवित धारण की

Posted by

Share

Nemavar news

नेमावर (संतोष शर्मा)। सावन माह की पूर्णिमा पर ब्राह्मण समाज ने नर्मदा के पवित्र घाट पर उपस्थित संतों व आचार्यों के सानिध्य में श्रावणी उपाकर्म का आयोजन किया।

आचार्य के सानिध्य में विप्रजनों ने पवित्र जल से 10 विधि स्नान, ऋषि तर्पण, ऋषि पूजा, नवग्रह पूजा कर पंच हव्य ग्रहण किया व नवीन जनेऊ धारण की। इस अवसर पर नगर के बड़े बाबा आश्रम गाजनपुर में उपस्थित ब्राह्मणों ने आचार्य ओमप्रकाश दुबे, संत रामस्वरूप दास शास्त्री के सानिध्य में ऋषि पूजन-अर्चन कर नवीन यज्ञाेपवित धारण की।

Narmada river nemavar

संत रामस्वरूप शास्त्री ने अपने संक्षिप्त संबोधन में श्रावणी उपाकर्म पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में आचार्य ओमप्रकाश दुबे ने भी अपनी बात कही। पूजन-अर्चन के पश्चात सभी ब्राह्मणों ने आचार्य एवं गुरु के चरणों में शीश झुकाकर आशीष लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *