टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। स्मार्ट कृषि प्रोजेक्ट के अंतर्गत टोंकखुर्द तहसील के ग्राम भैरवाखेडी में किसान एवं सरपंच घनश्याम पटेल ने स्मार्ट खेती करना शुरू किया।
उन्होंने अपने खेत में कीटनाशक दवाई का स्प्रे ड्रोन के माध्यम से करवाया, जिससे सोयाबीन में कोई नुकसान नहीं हुआ व कम कीटनाशक दवाई में काम हो गया। उन्हें 11 बीघा ने दवाई स्प्रे करने का खर्च मात्र 1400 रुपए हुआ, जबकि उन्हें हर बार 2100 रुपए लगते थे।
अब वे अन्य किसानो को भी स्मार्ट कृषि करने के लिए प्रेरित कर रहे है तथा वे सोलीडरीडाड संस्था से जुड़कर काफ़ी खुश है।
Leave a Reply