भौंरासा (मनोज शुक्ला)। थाना भौंरासा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोलासा और जंगीपुर क्रॉसिंग के समीप बैलों से भरा आयशर वाहन पुलिस ने पकड़ा। शुक्रवार की रात करीब 2 बजे भौंरासा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई, कि एक लाल रंग का आयशर वाहन जिसका नंबर एमपी 41 जीए 0270 है, वह देवास से सोनकच्छ की ओर जा रहा है। उसमें गोवंश को क्रूरतापूर्वक भरकर वध करने हेतु ले जाया जा रहा है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में भौंरासा पुलिस नेवरी फाटा पहुंची। यहां कार्रवाई हेतु ट्रक की आड़ में खड़े होकर उल्लेखित ट्रक का इंतजार करने लगे। कुछ समय पश्चात सूचनाकर्ता द्वारा बताया गया ट्रक आता दिखाई दिया। उसे बल की मदद से रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रूका और ट्रक चालक तेजी से देवास की ओर भगाकर ले जाने लगा। पुलिस बल ने शासकीय वाहन के द्वारा ट्रक का पीछा किया। ट्रक चालक ने ट्रक को काकड़दा फाटे से ग्राम काकड़दा की ओर घुमा दिया। वह अत्यंत तेजी से ग्राम काकड़दा, बोलासा और जंगीपुर गांव क्रास कर जलोदिया की ओर बढ़ने लगा।
इसी बीच ट्रक को रुकवाने हेतु ग्रामीणों को सूचना की गई थी, जिस पर ग्रामीणों द्वारा बाबूकिर निवासी खुर्द पिपलिया के खेत के पास बने नाले पर ट्रक को रूकवाने का प्रयास किया। ग्रामीणों द्वारा ट्रक रूकवाने पर ट्रक में सवार चालक व उसके साथी खेतों में लगी सोयाबीन के बीच गिरते-पड़ते भागने में सफल हो गए।
मौके पर ग्रामीणों की मदद से ट्रक में बुरी तरह ठूंसकर भरे गोवंश को संभाला। उक्त ट्रक चला रहे चालक एवं मौके से भागे उसके दो-तीन अन्य साथियों काे कृत्य धारा 4,6,9 गोवंश वध प्रतिशेष अधिनियम एवं 11 डी पशु क्रूरता अधिनियम का पाया जाने से मौके पर ट्रक एवं बैलों के फोटोग्राफ लिए गए व मौके पर ट्रक को जब्त किया गया। वाहन में भरे बैलों व केड़ों को शंकरगढ़ स्थित गो शाला में सुरक्षित छोड़ा गया। उक्त कार्यवाही में सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह, प्रधान आरक्षक कमल वर्मा, आरक्षक दीपक व सैनिक6 कमल, सुभाष दुबे, जितेंद्र तोमर सहित ग्रामवासियों की अहम भूमिका रही।
Leave a Reply