भौंरासा डॉक्टर एसोसिएशन ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Posted by

doctors
भौंरासा। नगर में डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रपति के नाम भौंरासा थाना पर थाना प्रभारी संजय मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में डॉक्टर के साथ 9 अगस्त को हुई हृदय विदारक घटना ने हमारे दिलों को गहरा आघात पहुंचाया है। भारत देश में जहां नारी की पूजा की जाती है, वहां यह अमानवीय कृत्य न केवल एक महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाता है, बल्कि हमारे समाज की गहरी खामियों को भी उजागर करता है।

आज डॉक्टर एसोसिएशन भौंरासा डॉक्टर और उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है और सरकार से मांग करते हैं कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाही की जाए ताकि भविष्य में भारत की कोई भी बेटी इस तरह के दर्द से न गुजरे।

ज्ञापन देते समय डॉ. रूपसिंह नागर, डॉ. टीएस जैदी, डॉ. अरविंद पौराणिक, डॉ. कमल यादव, डॉ. मोहन माली, डॉ. गोपाल नागर, डॉ. संजय यादव, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. मनोज पांचाल, डॉ. अजहर मंसूरी, डॉ. मोहसिन खान, डॉ. अर्जुन ठाकुर, डॉ. मोड़सिंह नागर, डॉ. अबरार खान, डॉ. किशोर चावड़ा, डॉ. कुलदीप नागर, डॉ. मनोज नागर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *