1942 के आंदोलन में हमारा पूरा परिवार जेल गया था

Posted by

Bhopal news
15 अगस्त 2024 को मुझे मध्यप्रदेश कांग्रेस द्वारा सम्मानित किया गया। दरअसल मेरे पिता स्व श्री गोविंद लाल बरोनिया तथा मां स्व श्रीमती कमला बाई बरोनिया 1942 के आजादी के आंदोलन में जेल गए थे। तब मेरी दो बहनें भी उनके साथ जेल गई थीं। इस तरह तब पूरा परिवार जेल के अंदर था। बाद में मेरी दोनों बहनों का देहांत मेरी पैदाइश के पहले ही हो गया था।

मध्यप्रदेश कांग्रेस द्वारा खोजबीन कर मेरा पता लगाया गया और मुझे आज ससम्मान आमंत्रित किया।

मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी विशेष से नहीं जुड़ा हुआ हूँ। मैं एक स्वतंत्र नागरिक के रूप में सभी राजनीतिक पार्टियों का सम्मान करता हूँ और जो सही महसूस होता है उन बातों का समर्थन भी करता हूँ, भले ही वे बातें किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंधित हों।

मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी द्वारा मेरा शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। जब मेरे माता-पिता और दोनों बहनों के बारे में मंच से बताया गया, तो मुझे गौरव का अनुभव हुआ।

– अशोक बरोनिया, वरिष्ठ लेखक एवं चिंतक

One response

  1. Ashok Parashar Avatar
    Ashok Parashar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *