भागवत कथा में मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, देशभक्ति से ओतप्रोत भजन गाए

Posted by

Bhagvat katha
नेमावर (संतोष शर्मा)। मां नर्मदा की पावन नगरी नेमावर की जायसवाल धर्मशाला में आयोजित की जा रही श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान गंगा यज्ञ में अमृत वर्षा हो रही है।

कथा व्यास भागवताचार्य पंडित दिलीप शास्त्री (प्राचार्य श्री ओंकार द्विज संस्कृत विद्यालय इंदौर) के मुखारविंद से कथा वाचन हो रहा। उन्होंने बताया कि लोग भगवान को मानते हैं, लेकिन भगवान की नहीं मानते। साथ ही उनके बताए हुए रास्ते पर व उनके धर्म ग्रंथो पर कोई नही चलता। अगर हम उनमें लिखी हुई बातो पर अमल करे तो ठाकुरजी की कृपा से हम सबका जीवन धन्य हो जाएगा।

साथ ही कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। देशभक्ति के भजन गाकर आनन्द उत्सव मनाया। स्वतंत्रता सेनानी को याद किया गया। उन्होंने मां नर्मदा के बारे में भी बहुत अदभुत वर्णन किया। बहुत से श्रद्धालु दूर-दूर से कथा को सुनने एवं मां नर्मदा के तट पर डुबकी लगाकर अपने जीवन को कृतार्थ कर रहे हैं।

प्रतिदिन पवित्र श्रावण मास के उपलक्ष्य में पार्थिव शिवलिंग पूजन व अभिषेक पंडित मोहित व्यास व विवेक व्यास के द्वारा करवाया जा रहा है। यह जानकारी आयोजक परिवार के मनीष जायसवाल के द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *