घर के बाहर गाड़ी धोने वालों पर होगी कार्रवाई!

Posted by

Car washing

– महापौर ने व्यर्थ पानी बहाने वालों के लिए नगर निगम के अधिकारियों को दिए निर्देश

देवास। शहर में व्यर्थ पानी बहाने वाले लोगों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुबह जब नलों में पानी सप्लाई होता है, तब कई लोग अपनी गाड़ियों को धोते हुए नजर आते हैं। इस दौरान काफी मात्रा में पानी बहाते हैं। यह पानी सड़कों पर भी बहता है। इसे लेकर महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने आज जनसुनवाई में संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है।

Dewas news

बताया गया, कि शहर में जल वितरण के समय कुछ नागरिक अपनी टू-व्हीलर व फोर-व्हीलर गाड़ी को धोते हैं। कई लोग सड़कों को भी पानी से धोते हैं। वाहनों एवं सड़कों को धोने में व्यर्थ पानी बह जाता है। ऐसे नागरिकों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश निगम कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती को दिए। जनसुनवाई में महापौर ने निगम संबंधित समस्याओं के आवेदन प्राप्त कर निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में 8 प्राप्त आवेदनों में से 2 आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया गया। शेष 6 आवेदनों का समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान  महापौर गीता अग्रवाल ने विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के साथ 5 खाद्य व अखाद्य लायसेंसो का वितरण भी व्यवसाईयों को किया गया।

इस अवसर  सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, मुशाहीद हन्फी, दिनेश चौहान, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, उपयंत्री विजय जाधव, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, प्रदीप शास्त्री, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हेमन्त उबनारे, हरेन्द्रसिह ठाकुर, ओमप्रकाश पथरोड, संजय चौधरी, विकास शर्मा आदि सहित व्यवसाई व नागरिक उपस्थित रहे।

Independence day

Independence day

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *