मिनी ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Posted by

Dewas accident news

टक्कर के बाद परचून से भरा वाहन खंती में पलटा

देवास। ग्राम खटांबा में बीती रात एक आयशर वाहन ने बाइकसवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। ट्रक भी अनियंत्रित होकर पास ही खंती में जाकर पलट गया। ट्रक में परचून भरा था, जो आसपास बिखर गया।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रक इंदौर से परचून का सामान लादकर छतरपुर की ओर जा रहा था। मंगलवार की रात को भोपाल रोड स्थित ग्राम खटांबा के समीप वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया। ट्रक ने वहां से गुजर रहे बाइक सवार मेरखेड़ी निवासी 35 वर्षीय तेजसिंह पिता अंबाराम को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन सड़क किनारे खंती में पलट गया। दुर्घटना में आयशर वाहन का ड्रायवर बलवान सिंह भी घायल हो गया, जिसका उपचार जिला अस्पताल में किया गया।

जानकारी के अनुसार मृतक तेजसिंह शहर के एक ढाबे पर काम करता था और देर रात वह अपने घर जा रहा था, तभी हादसा हो गया। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

_______________________________

Independence day

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *