लोकायुक्त पुलिस ने कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

Posted by

Share

Jaora news

उज्जैन। लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी जावरा को 4 हजार रु रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

शिकायतकर्ता देवीसिंह गुर्जर निवासी अरनिया गुर्जर पिपलोदा ने लोकायुक्त उज्जैन पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा के समक्ष शिकायत की थी, कि भोलेनाथ स्वयं सहायता समूह को आवंटित उचित मूल्य की दुकान किसी कारणवश निलंबित कर दी गई थी।

उक्त उचित मूल्य की दुकान पर आवेदक की पत्नी पार्वतीदेवी समूह की सचिव एवं विक्रेता है। उक्त उचित मूल्य की दुकान के निलंबन से बहाली के लिए कनिष्ठ खाद आपूर्ति अधिकारी जावरा प्रेमकुमार अहिरवार द्वारा 15 हजार की रिश्वत मांगी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी राजेश पाठक के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया। शिकायत सही पाए जाने पर डीएसपी श्री पाठक के द्वारा आठ सदस्य ट्रैप दल का गठन किया। आज 14 अगस्त 2024 को ट्रैप का प्लान कर प्रेमकुमार अहिरवार को रिश्वत की राशि 4 हजार रुपए लेते हुए जावरा स्थित शासकीय घर पर लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा है।

ट्रैप की कार्रवाई में डीएसपी राजेश पाठक, निरीक्षक दीपक सेजवार, प्रधान आरक्षक हितेश, आरक्षक उमेश जाटव, आरक्षक मोहम्मद इसरार, आरक्षक श्याम शर्मा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *