– लगातार प्रयासों के बाद मिली सफलता
देवास। पिछले दिनों नवोदय विद्यालय कांटाफोड़ से कक्षा 10वीं का एक छात्र लापता हो गया था। मामले में पुलिस ने लगातार प्रयास किए और इसके परिणाम स्वरूप बालक को खोजने में पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने बालक को खोजकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के अनुसार नवोदय विद्यालय में 1 अगस्त की सुबह 6 बजे सभी विद्यार्थियों की गणना की गई। इस गणना में कक्षा 10वीं का एक विद्यार्थी नहीं था। विद्यार्थी के स्कूल में न होने पर नवोदय विद्यालय के स्टाफ ने होस्टल व विद्यालय परिसर में तलाश प्रारंभ की। इसके बावजूद जब विद्यार्थी नहीं मिला तो नवोदय विद्यालय कांटाफोड़ के प्राचार्य प्रेमेंद्र कुमार एवं छात्र के परिजन ने कांटाफोड़ थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी अपने बल के साथ नवोदय विद्यालय पहुंचे। वहां के स्टाफ एवं आसपास के व्यक्तियों से बालक के बारे में पूछताछ की एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
उक्त घटना की सूचना तत्काल थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना कांटाफोड़ हीना डाबर के नेतृत्व में 4 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया। भौतिक व तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबीर तंत्र सक्रिय किए। टीम के द्वारा गुमशुदा बालक के पेमप्लेट रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, महानगरों एवं सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किए गए। टीम के द्वारा लगातार प्रयास करने के दौरान गुमशुदा बालक को लगभग 12 दिनों के बाद इंदौर शहर से सकुशल तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
Leave a Reply