नई ट्रेड सोलर तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल) एक वर्ष और मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल (दो वर्ष) में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं
देवास। जिले की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं देवास, सोनकच्छ, हाटपीपल्या, कन्नौद, कांटाफोड़ और टोंकखुर्द (आईटीआई) में तृतीय चरण में प्रवेश के लिए पंजीयन कार्य 14 अगस्त तक किया जा रहा है।
आईटीआई में प्रवेश के लिए 10वीं पास इच्छुक छात्र WWW.DSD.MP.GOV.IN वेब साईट पर जाकर रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक हेल्पडेस्क नंबर 91712-57462 पर फोन के माध्यम से एवं आईटीआई में स्वयं उपस्थित होकर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।
10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी आईटीआई कॉलेज से नई ट्रेड सोलर तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल)(एक वर्ष) और मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल (दो वर्ष) में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। इन ट्रेडो में रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे। प्रशिक्षण पश्चात अच्छा प्रदर्शन पर कंपनी में ही अप्रेंटिस एवं रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे। आईटीआई में प्रवेश के लिए dsd.mp.gov.in पर पंजीयन एवं च्वाइस फिलिंग कर सकते है।
आईटीआई में ट्रेड इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, फिटर, मैकेनिकल मोटर व्हीकल, रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कंडीशनिंग(आरएसी), मशीनिस्ट, डीजल मैकेनिक, मैकेनिकल इलेक्ट्रानिक्स में दो वर्ष का प्रशिक्षण और कंप्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा), कम्प्यूटर हार्डवेयर एण्ड नेटवर्क मेंटेनेस, वेल्डर, कारपेंटर, फेशन डिजाईनिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में एक वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। आईटीआई में सभी वर्ग के स्टूडेंट्स को पात्रतानुसार स्कालरशिप सुविधा एवं प्रशिक्षक उपरांत विभिन्न उद्योगो से अप्रेंटिसशिप के अवसर उपलब्ध है। आईटीआई पास करने के बाद शासकीय एवं निजी क्षेत्रों में रोजगार एवं स्व रोजगार के अवसर मिलेंगे।
Leave a Reply