श्री योग वेदांत सेवा समिति के मार्गदर्शन में 15 अगस्त को निकलेगी देशभक्ति यात्रा

Posted by

Shri yog vedant seva samiti
Shri yog vedant seva samiti

देवास। श्री योग वेदांत सेवा समिति के मार्गदर्शन में युवा सेवा संघ के द्वारा महिला उत्थान मंडल के सहयोग से संत आसाराम बापू की प्रेरणा से 15 अगस्त को भारतीय संस्कृति रक्षक देशभक्ति वाहन यात्रा निकाली जाएगी।

यात्रा का प्रारंभ गुरु वाटिका कैलादेवी मंदिर से होगा, जो कि शहर के विभिन्न मार्गो से घूमकर एबी रोड बावड़िया, विकास नगर से लौटते हुए वापस कैलादेवी मंदिर पर पूर्ण होगी। यात्रा में प्रचार वाहन, बापूजी के चित्र लगे हुए विभिन्न वाहन तथा बापूजी के पोस्टर लगे हुए कई चार पहिया एवं दो पहिया वाहन देशभक्ति झंडे लहराते हुए देवास की सड़कों से निकलेंगे।

यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति जगाना तथा आघात सह रही भारतीय संस्कृति की रक्षा करना है। देवास शहर के बापूजी के भक्त भाई-बहन इस यात्रा में अपनी निर्धारित वेशभूषा में रहेंगे।

उपरोक्त जानकारी देते हुए युवा सेवा संघ के अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ने बताया, कि यात्रा की उत्साहपूर्ण तैयारी आरंभ कर दी गई है। युवा संघ के भाई बहुत उत्साह से काम कर रहे हैं।

महिला मंडल की मीडिया प्रभारी आशा गोस्वामी ने बताया, कि आगामी रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में प्रमुख स्थान जैसे वृद्धआश्रम एवं विभिन्न प्रमुख जन प्रतिनिधियों, प्रशासकीय अधिकारियों के निवास पर जाकर रक्षासूत्र बांधने के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *