Barwani news कक्षा 5वी एवं 8वीं का परीक्षा परिणाम कम देने पर 12 शिक्षकों की एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी

Posted by

Barwani news

बड़वानी। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने कक्षा 5वी एवं 8वी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम कम देने वाली संस्थाओं के संस्था प्रमुख शिक्षक की एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किए है।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग शक्तिसिंह चौहान से प्राप्त जानकारी अनुसार कक्षा 5वी एवं 8वी में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु बोर्ड पैटर्न आधारित वार्षिक मूल्यांकन किया गया। वार्षिक मूल्यांकन में जिले की 24 शालाओं का परीक्षा परिणाम संतोषजनक न होने के कारण संस्था प्रमुख को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था।

इसके प्रति उत्तर संबंधित द्वारा प्रस्तुत किये गये। प्राप्त प्रति उत्तर के परीक्षण उपरांत संस्था प्रमुख के द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने के कारण उनके विरूद्ध एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने की कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *