क्षिप्रा (राजेश बराना)। शालेय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय क्षिप्रा में डीपीटी के टीके 5 से 6 वर्ष के बच्चो को तथा टीडी के टीके 16 वर्ष के बच्चो को कुल 9 टीके लगाए गए।
ये टीके डिफ्थेरीया, टिटनेस, तथा काली खांसी से बचाव करते हैं। उक्त अभियान में सीएचओ चेतना राठौर, सिस्टर दीपा पंचोली, आशा पर्यवेक्षक नीलम बंसल, आशा कार्यकर्ता सुशीला मालवीय, रेखा चौहान तथा प्रभारी सुपरवाइजर इमरान शेख मौजूद रहे।
Leave a Reply