बोल बम एवं हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा वातावरण
देवास। धाराजी से मां नर्मदा का जल भरकर ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर उज्जैन के लिए निकली बोल बम कावड़ यात्रा का शुक्रवार को क्षेत्र में आगमन हुआ। बोल बम, हर-हर महादेव के जयकारों व भजनों में भक्त शिव भक्ति में लीन नजर आए। जगह-जगह कावड़ यात्रा का स्वागत पुष्पवर्षा के साथ किया गया। कई भक्तों ने फलाहार का वितरण किया।
ग्राम पत्थर गुराड़िया मार्ग पर स्व. भारतसिंह राजपूत की स्मृति में मप्र सरकार से सम्मानित महिला कृषक मानकुंवरबाई राजपूत व उनके पुत्र धर्मेंद्रसिंह राजपूत ने पुष्पवर्षा कर कावड़ यात्रियों का स्वागत किया। इस अवसर पर राजगीरे के लड्डू भी वितरित किए। कावड़ यात्रा में शामिल गिरधर गुप्ता व दीपक पंडित सहित अन्य यात्रियों को तिलक लगाकर पुष्पहार पहनाया। इस अवसर पर दशमतसिंह नेताजी, वीरेंद्रसिंह ठाकुर, नारायणसिंह गुर्जर, जीवनसिंह चंदेल सहित बड़ी संख्या में छोटी चुरलाय के ग्रामीण उपस्थित थे।
Leave a Reply