बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। ग्रामीण परिवेश में पढ़ाई कर रहे स्कूली बच्चो के लिए शासन द्बारा संचालित नीतियों के आधारीय क्रियान्वयन की जांच के लिए जिला सहायक संचालक शिवनंदन प्रजापति ने अपने दल के साथ स्कूलों का निरीक्षण किया।
हाईस्कूल सेवनिया, हाईस्कूल कामठखेडा व एकीकृत माध्यमिक विद्यालय कामठखेड़ा, का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दल के सदस्यों ने विद्यालय की साफ-सफाई, दर्ज बच्चों की संख्या, मध्यान्ह भोजन संबंधी जानकारी शिक्षकों से पूछी। निरीक्षण दल ने बच्चों से स्कूली व्यवस्था संबंधी प्रश्न पूछे।
इस दौरान एकीकृत विद्यालय कामठखेड़ा में मध्यान्ह भोजन कर रहे बच्चो से भोजन की गुणवत्ता, स्वाद व साप्ताहिक भोजन मीनू के बारे पूछा। साथ ही बच्चो को स्कूल आने में आने वाली समस्या की जानकारी ली।
निरीक्षण दल में प्राचार्य अशोक कुमार साहू, रजनीश पोरवाल, संकुल प्राचार्य पं. वासुदेव जोशी भी सम्मलित थे। इस दौरान शिक्षक लोकेन्द्र परिहार, मेहमूद शाह, परसराम पिडोरिया, ओमप्रकाश यादव, देवकरण चौहान, गुलाब वास्केल, राजेश तंवर उपस्थित थे।
Leave a Reply